Search

राज्य का समग्र विकास आजसू पार्टी के नेतृत्व में हो सकता है : सुदेश कुमार महतो

Bermo: आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो रविवार को ललपनिया पहुंचे. उन्होंने सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान दर्जनों युवाओं को पार्टी सुप्रीमो ने माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड गैर जवाबदेह सरकार के नेतृत्व में होने के कारण राज्य का विकास थम गया है. उन्होंने कहा कि जनता अपनी पहचान, जल, जंगल, जमीन और हक की लड़ाई लड़ रही है. ऐसे में गैर जवाबदेह सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य का समग्र विकास आजसू पार्टी के नेतृत्व में हो सकता है. इसके लिए युवाओं को आगे आकर संघर्ष करने की जरूरत है. इस संघर्ष में आजसू साथ होगा. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि ललपनिया क्षेत्र काफी लंबे समय से विवादित रहा है. चाहे यहां के विस्थापितों का मुद्दा हो या रोजगार का. आए दिन इन मुद्दों को लेकर आंदोलन होता है. लेकिन समाधान नहीं होता. उन्होंने टीटीपीएस को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि यहां लूट खसोट, घुसखोरी और कमीशनखोरी हावी है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी

कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला
गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा कि कोयले के अभाव में टीटीपीएस परियोजना बंद होने के कगार पर है. लेकिन सरकार इसके लिए चिंतित नहीं है. लोग बिजली कटौती और किसान सूखा से परेशान हैं. लेकिन सरकार के पास इसके समाधान की कोई योजना नहीं है. उन्होंने जन समस्याओं को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही. मौके पर पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, जिला अध्यक्ष सचिन महतो, तिवारी महतो, धनेश्वर महतो, संतोष साव, अमृत लाल मुंडा, कुंदा पंचायत मुखिया आदित्य कुमार महतो, नवीन महतो, अशोक हेम्ब्रम, आरडी साहु, ऐजेएसएस के विक्रम कुमार, कुलदीप प्रजापति, जगेश्वर शर्मा, मिनहाज़ अंसारी, चंपा देवी और रामजी राणा सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-formed-jharkhand-bachao-morcha/">झामुमो

विधायक लोबिन ने बनाया “झारखंड बचाओ मोर्चा”
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp