धीरे धीरे कम हो रही देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार, स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी

New delhi : कोरोना संक्रमण को लेकर इन दिनों अच्छी खबर आ रही है. देश में इसकी रफ्तार अब धीरे धीरे कम हो रही है. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है. पिछले 24 घंटों में करीब साढ़े आठ हजार नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या 12 हजार से अधिक रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8488 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 18 हजार 901 हो गयी है. इसके साथ ही 12,510 मरीज स्वस्थ हुए हैं और महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 हो गयी है.इस समय देश में सक्रिय मामलों की दर 0.34 फीसदी, रिकवरी दर 98.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है.सक्रिय मामले 2924 घटकर 58723 रह गये हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment