Search

पूर्वी सिंहभूम के आदिवासी परिवारों का दर्द , बेदखली और सामाजिक बहिष्कार, पुर्नवास नहीं, तो करेंगे धर्म परिवर्तन

 Ranchi :  पूर्वी सिंहभूम जिले में 11 गांवों के 118 आदिवासी परिवारों को ग्राम सभा के एकपक्षीय फैसले के तहत बेदखल कर दिया गया है.  इन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार भी किया गया है, जिससे उनकी जिंदगी और भी मुश्किल हो गयी है. बेदखल परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं   :  बेदखल किये गये परिवारों को न तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और न ही धार्मिक स्थलों में प्रवेश की अनुमति है.  इन परिवारों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर उपायुक्त से इंसाफ की गुहार लगाई है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हुई तो वे धर्म परिवर्तन को मजबूर हो जायेंगे. आदिवासी परिवारों की मांग :  पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ ठोस कदम उठाये जायें और उन्हें उनका अधिकार दिलाया जाये. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुरः">https://lagatar.in/chakradharpur-three-youths-of-manoharpur-arrested-from-kolkata-and-guwahati-on-charges-of-operating-online-betting/">चक्रधरपुरः

ऑनलाइन सट्टा संचालन के आरोप में मनोहरपुर के तीन युवक कोलकाता व गुवाहाटी से गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp