Saraikela : किसान आंदोलन के समर्थन व विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों द्वारा जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कु और झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने जिला मुख्यालय में धरना दिया. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि देश में सरकार वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को बढ़ाए और सामूहिक टीकाकरण अभियान को तेज करे, आयकर के दायरे से बहार सभी परिवार को केंद्र सरकार 7500 रूपए दे. पेट्रोलियम व डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि वापस ले, रसोई गैस व आवश्यक वस्तुओं विशेष रूप से खाद्य तेल की कीमतों को कम करे. तीन किसान कानूनों को निरस्त कर एमएसपी की गारंटी दे, सार्वजनिक क्षेत्र के बेलगाम निजीकरण पर रोक लगाए. इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू
: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली श्रमिक व श्रमिक वर्ग के अधिकारों को कमजोर करने वाली श्रम संहिताओं को निरस्त करे. एमएसएमई के पुनरूद्धार के लिए ऋण का प्रावधान नहीं बल्कि मौद्रिक प्रोत्साहन पैकेज लागू करे, हमारे आर्थिक व सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सार्वजनिक निवेश बढाएं, मनरेगा को कम से कम दोगुनी मजदुरी के साथ 200 दिनों के लिए बढ़ती गारंटी के साथ व्यापक रूप से बढ़ाएं. शिक्षण संस्थान जल्द से जल्द खुलें, इसे सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को टीकाकरण में प्राथमिकता दें. मौके पर देबु चटर्जी, सांसद प्रतिनिधि साजिद अंसारी, धर्मा मुर्मू, हीरालाल सतपथी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महंती, शुभु आचार्य आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
महागठबंधन में शामिल दलों ने किसान आंदोलन के समर्थन में जिला मुख्यालय पर दिया धरना

Leave a Comment