Search

वैकेंसी नहीं निकलने पर टूट रहा युवाओं का धैर्य, राजभवन पर धरना

Ranchi : वैकेंसी नहीं निकलने से युवाओं का धैर्य जवाब दे रहा है. रांची में विभिन्न जिलों से आकर तैयारी करने वाले छात्र वैकेंसी नहीं निकलने से खासे परेशान दिख रहे हैं. अब वैसे छात्र धरना देने सड़क पर उतर गए हैं. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र शनिवार को सड़कों पर उतर गए. ये वैसे छात्र हैं जो रांची विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी में आकर पढ़ाई करते हैं.

तैयारी करने वाले छात्रों ने क्या कहा

सेंट्रल लाइब्रेरी आकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले आदित्य मंडल ने कहा कि हम प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है. ताकि सरकारी नौकरी लग जाए और भविष्य सुरक्षित हो जाए. सरकार नियमित रुप से रिक्तियां नहीं निकालती. जिससे नौकरी की उम्र की तय सीमा निकल जाती है. तय उम्र पर हम नौकरी नहीं ले पाए तो हमें जीवन भर परेशानी उठानी पड़ेगी. इसे पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/one-killed-4-injured-due-to-a-thunderstorm-in-garhwa-zip-vice-president-took-the-injured-to-the-hospital/">गढ़वा

में ठनका गिरने से एक की मौत, 4 घायल, जिप उपाध्‍यक्ष ने घायलों को पहुंचाया अस्‍पताल
एक और छात्र निहाल कच्छप ने कहा कि झारखंड में वैकेंसी तो निकलती है लेकिन हर बार मामला कोर्ट में लटक जाता है. इससे युवाओं का धैर्य जवाब देने लगता है. वहीं अनुबंध पर काम करने वालों को भी कम परेशानी नहीं है. सरकार जब चाहती है अनुबंध समाप्त कर देती है. इससे काम करने वाले लोग अचानक बेरोजगार हो जाते हैं. यह सबसे बड़ी समस्या है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/case-against-bollywood-actress-kangana-ranaut-in-dhanbad-hearing-on-21/">धनबाद

में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा, 21 को सुनवाई
वहीं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले जोसेफ कुजुर का कहना है कि सरकार अभी अग्निवीर योजना लेकर आयी है. इसमें युवाओं को चार साल का रोजगार मिलेगा. उसके बाद बाद फिर बेरोजगार हो जाएंगे. कहा जा रहा है कि चार साल में 12 लाख मिलेंगे. सेना में जाने वाले अधिकतर लोग गरीब परिवार से होते हैं. इधर राज्य सरकार कहती है कि मुर्गी पालो, अंडा बेचो तो क्या यही करने के लिए हमने पढ़ाई की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp