Search

जिस मरीज को टीएमएच ने किया रेफर, उसका रिम्स में हुआ सफल ऑपरेशन

Ranchi :  सीमित संसाधन के बीच रिम्स के चिकित्सक लगातार बेहतर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि मुंबई और देश के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल टाटा मेमोरियल के चिकित्सक ने भी रिम्स के डॉक्टर पर विश्वास जताते हुए मरीज को यहां रेफर किया. यहां के डॉक्टर पीके चतुर्वेदी के पास इलाज कराने पहुंचा धनबाद का 45 वर्षीय मरीज का सफल ऑपरेशन रिम्स के ईएनटी डिपार्टमेंट में किया गया.

देश के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल से मरीज को इलाज के लिए भेजा गया रिम्स

जीभ के कैंसर से ग्रसित धनबाद के रहने वाले मरीज को मुंबई टीएमएच के निदेशक ने लिखित रूप से रिम्स के डॉ जाहिद मुस्तफा खान से इलाज करने का आग्रह किया. डॉ जाहिद ने बताया कि हमने ऐसा तो कई बार सुना है कि मरीज रांची से दूसरे बड़े शहर कैंसर का इलाज करवाने जाते हैं. पर, शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि मरीज को दूसरे बड़े हॉस्पिटल जाने के बाद वापस रांची भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने मरीज की जीभ के कैंसर का सफल ऑपरेशन किया.

टीम में ये रहे शामिल

ऑपरेशन में डॉ जाहिद मुस्तफा खान, डॉ गजेंद्र, डॉ अनस, डॉ नोमान, डॉ दशरथ, डॉ कोमल, डॉ गौरव, डॉ दीपयान, डॉ सौरव, एनेस्थीसिया के डॉ तुषार, डॉ असीन और आईसीयू के इंचार्ज डॉ शिवप्रिये शामिल थे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/bjp-working-committees-political-proposal-will-focus-on-hemant-sarkar-pooja-singhal-and-corruption/">हेमंत

सरकार, पूजा सिंघल और भ्रष्टाचार पर केंद्रित होगा बीजेपी कार्यसमिति का राजनीतिक प्रस्ताव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp