Search

झामुमो की आदिवासी विरोधी नीतियों से नाराज घाटशिला की जनता परिवर्तन के मूड में : बाबूलाल

Ghatsila : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला की जनता अब पूरी तरह से परिवर्तन के मूड में है. झामुमो सरकार की आदिवासी विरोधी और जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग परेशान है. इस बार घाटशिला की जनता वोट के माध्यम से इस सरकार को करारा जवाब देगी.

Uploaded Image

मरांडी सोमवार को धालभूमगढ़ मंडल के रावताड़ा और पाणिनिया पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने आदिवासियों के नाम पर राजनीति की, लेकिन सत्ता में आने के बाद आदिवासी समाज की आवाज को कुचलने का काम किया.

 

चाईबासा की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आदिवासी युवाओं और महिलाओं पर हेमंत सोरेन सरकार ने बेरहमी से लाठीचार्ज कराया. सैकड़ों लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए. यह सरकार आदिवासी हितैषी होने का दिखावा करती है, लेकिन उसके फैसले पूरी तरह आदिवासी विरोधी हैं.

 

मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन अबुआ सरकार का नारा देते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद बबुआ के निर्देश पर आदिवासी समाज पर लाठी और गोली चलवाने का काम करते हैं. जनता अब सब समझ चुकी है और आगामी उपचुनाव में झामुमो को इसका करारा जवाब देगी. इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp