Search

मोटरसाइकिल सवार बीएसएफ जवानों के हैरतअंगेज करतब से रोमांचित हुए रांचीवासी

Ranchi : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर की विश्वविख्यात जांबाज मोटरसाइकिल सवार टीम ने गुरुवार को रांची नई पुलिस लाइन कांके रोड में अपने हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया. राज्यपाल रमेश बैस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम का प्रारंभ निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, टीम कप्तान द्वारा पोल राइडिंग द्वारा किया गया. जिसमें उन्होंने 16 फीट 5 इंच पोल पर खड़े होकर मौके पर मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार जवानों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के बीच देश प्रेम की भावना जगाना है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/fff1-2.jpg"

alt="" width="768" height="512" />

जवानों के हैरतअंगेज करतब दिखाये

कुल 34 मोटरसाइकिल पर सवार बीएसएफ जवानों द्वारा हिमालय की आकृति बनाना, शीर्षासन करना, सेल्फी पोज, मछली की आकृति, चेस्ट जंप जैसे करतब से उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे. एक मोटर साइकिल पर सवार पांच जवानों ने फाइब मैन बैलेँस का प्रदर्शन किया. राज्यपाल रमेश बैस ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम की मैदान में आकर सराहना की. इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड और जैज बैंड ने विशेष सांस्कृतिक एवं देशभक्त गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/yyw1.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में डीजीपी पुलिस नीरज सिन्हा, उपायुक्त रांची छवि रंजन, बीएसएफ आईजी परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआईजी सीडी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खांची, बीएसएफ कमांडेंट मुकुंद झा, बीएसएफ सेकेंड-इन-कमांडेंट मनोज कुमार मेहता सहित सेना के पदाधिकारी उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – नफरत">https://lagatar.in/fasting-for-two-hours-for-the-unbreakable-unity-and-harmony-of-the-country-against-hatred/">नफरत

के खिलाफ देश की अटूट एकता और सद्भाव के लिए दो घंटे तक रखा उपवास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp