alt="" width="768" height="512" />
जवानों के हैरतअंगेज करतब दिखाये
कुल 34 मोटरसाइकिल पर सवार बीएसएफ जवानों द्वारा हिमालय की आकृति बनाना, शीर्षासन करना, सेल्फी पोज, मछली की आकृति, चेस्ट जंप जैसे करतब से उपस्थित दर्शक रोमांचित हो उठे. एक मोटर साइकिल पर सवार पांच जवानों ने फाइब मैन बैलेँस का प्रदर्शन किया. राज्यपाल रमेश बैस ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम की मैदान में आकर सराहना की. इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड और जैज बैंड ने विशेष सांस्कृतिक एवं देशभक्त गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी.alt="" width="1600" height="1200" />
भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में डीजीपी पुलिस नीरज सिन्हा, उपायुक्त रांची छवि रंजन, बीएसएफ आईजी परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआईजी सीडी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खांची, बीएसएफ कमांडेंट मुकुंद झा, बीएसएफ सेकेंड-इन-कमांडेंट मनोज कुमार मेहता सहित सेना के पदाधिकारी उच्च अधिकारी एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – नफरत">https://lagatar.in/fasting-for-two-hours-for-the-unbreakable-unity-and-harmony-of-the-country-against-hatred/">नफरतके खिलाफ देश की अटूट एकता और सद्भाव के लिए दो घंटे तक रखा उपवास [wpse_comments_template]

Leave a Comment