Ranchi: सिल्ली के पतराहातू में बुधवार को जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ और राज्य की अस्मिता को खतरे में डाला है. झूठ की बुनियाद पर पांच साल चली सरकार कुशल नेतृत्व के अभाव में योजनाओं को गांव तक पहुंचाने, गरीबों के जीवन में सुधार लाने, महिलाओं को सुरक्षा देने में व युवाओं के भविष्य को संवारने में विफल रही है.
इस दौरान असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा मुख्य के रूप से शामिल हुए. उन्होंने स्थानीय व राष्ट्रीय मुद्दों को समाहित करते हुए कहा कि जनता के हित में है हमारा संकल्प पत्र. हमारा संकल्प पत्र महिला दीदी के सम्मान के लिए है. महिलाओं को सहयोग देने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की भी हमारी तैयारी है. कहा कि सिल्ली विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल समेत हर क्षेत्र में काम हुआ है. यह काम ही हमारी ताकत है. जनता को विश्वास है कि एनडीए सरकार आएगी तो विकास और तेज़ी से होगा.
सुदेश ने कहा कि यही विकास लोगों के जीवन में असर डाल सकता है. सरकार ने हमारे कई निर्णयों को लटकाकर रखा है. जोन्हा, सोनाहातु पूर्वी के साथ ही राज्य में कई प्रखंडों का सृजन करने की पहल हमने की है. जिस दिन हम सराकर में आयेंगे उस दिन फ़ाइल आगे बढ़ेगी और जोन्हा, सोनाहातु पूर्वी में बीडीओ बैठेंगे यह हमारी तैयारी है. दुलमी, बारेंदा, बंता, रामपुर में सब स्टेशन का निर्माण होगा. जनता एनडीए को फलो-फूलो का आशीर्वाद देने को तैयार है. सिल्ली विधानसभा की जनता रिकॉर्ड बनाने के लिए संकल्पित है.
सुदेश महतो ने सिल्ली का विकास किया है : हिमंता
मौके पर असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि राज्य के आंदोलनरत युवाओं पर हेमंत सरकार ने लाठियां बरसाई हैं. सिल्ली के युवाओं को भी नौकरी नहीं मिली है और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला है. युवाओं में आक्रोश है, सुदेश महतो ने सिल्ली का विकास किया है इसलिए जनता का विश्वास और भरोसा एनडीए के साथ है. आने वाले दिनों में इन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है, सिल्ली की जनता सुदेश महतो को एक लाख से अधिक मतों से विजयी बनायेगी.
मौके पर केंद्रीय संगठन सचिव जयपाल, सिंह, सुनील सिंह, संजय सिद्धार्थ, गौतम कृष्णा साहू, सुशील महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी, जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह, सिल्ली प्रमुख जितेंद्र नाथ बड़ाइक, उपप्रमुख आरती देवी, रंगबहादुर महतो, सुसेन प्रमाणिक, रमेश मुंडा, मीरा महतो, सोमरी देवी आदि शामिल थे. दूसरी ओर पाकुड़ विधानसभा के बड़हरवा प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार अज़हर इस्लाम के पक्ष में पदयात्रा का आयोजन गुरुवार 14 नवंबर को है. पदयात्रा में मुख्य रूप से पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो शमिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ बने सीआईए चीफ, काश पटेल भी थे कतार में, एलन मस्क और रामास्वामी को नयी जिम्मेवारी
[wpse_comments_template]