Search

राज्य सेवा के अफसरों के लिए एपीआर जमा करने की अवधि बढ़ी

Ranchi: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन परफॉरमेंस स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीआर) जमा करने की अवधि बढ़ा दी गई है. अब अधिकारी 15 मई तक अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. नई समय सीमा - 15 मई: ऑनलाइन एपीआर जमा करने की अंतिम तिथि - 31 मई: समीक्षी पदाधिकारी स्तर से मूल्यांकन की अंतिम तिथि - 15 जून: स्वीकरण पदाधिकारी द्वारा मूल्यांकन और रिपोर्ट सौंपने की अंतिम तिथि इसे भी पढ़ें -मंत्री">https://lagatar.in/minister-sudhivya-sonu-clarified-gave-statement-after-careful-consideration-tongue-did-not-slip/">मंत्री

सुदिव्य सोनू ने दी सफाई, सोच-समझकर दिया बयान, जुबान नहीं फिसली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp