Hazaribagh: लोहसिंगना थाना अंतर्गत झील में 3 दिन पहले डूबे एक व्यक्ति की व्यक्ति की खोज की जा रही है. बताया जाता है कि नहाने के क्रम में झील परिसर निवासी दिलीप राम बड़ा झील में डूब गये थे. उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
देखें वीडियो-
झील को खंगाला जा रहा
उसकी खोज करने के लिए शुक्रवार की शाम को एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी थी. लेकिन पता नहीं चला. फिर टीम द्वारा शनिवार की सुबह से पूरे झील को खंगाला जा रहा है. कई बार एनडीआरएफ की टीम ने जाल लगाकर और गोताखोरों को भेज कर डूबे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक खोज जारी है. टीम ने कहा वो लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन झील के अंदर बहुत ज्यादा कीचड़ है.
इसे भी पढ़ें- PLFI के एरिया कमांडर रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार
पहले भी एक व्यक्ति डूबा था
कहा कि कीचड़ की वजह से पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी एक व्यक्ति झील में मछलियों को दाना खिलाने के दौरान डूब गया था. उसका शव 9 दिन के बाद बाहर आया था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन झील के पास हर दिन आकर बैठेते हैं ताकि कुछ पता चल सके.
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत ने कहा- कुपोषण से लड़ने के लिए 5 लाख घरों में बनेगी पोषण वाटिका