Search

एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाला एनकाउंटर में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Lagatar Desk :  फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. फरीदाबाद के सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच की टीम ने यह कार्रवाई की है. 

 

आरोपी की पहचान इशांत उर्फ इशू गांधी के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है. 

 

 

एनकाउंटर में हुआ घायल 

पुलिस के मुताबिक, इशांत ने ऑटोमैटिक पिस्टल से पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, पुलिस की ओर से इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है. 

 

एल्विश के घर पर हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग

बता दें कि एल्विश के घर पर रविवार की सुबह करीब 6 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पहुंचे थे और ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर पर गोलियां चलाईं थी.

 

फायरिंग के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे. हालांकि उनके माता-पिता और केयरटेकर घर पर ही थे. गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ.

 

इस हमले के बाद एल्विश ने सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. बता दें कि एल्विश यादव का घर तीन मंजिला है, वे दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते हैं. 

 

भाऊ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी

घटना के बाद  कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. गैंग की ओर से किए गए पोस्ट में कहा गया था कि यह हमला यूट्यूबर द्वारा सट्टेबाजी के प्रमोशन को लेकर किया गया है, जिससे कई घर बर्बाद हो गए हैं.

 

साथ ही धमकी दी गई कि जो भी व्यक्ति सट्टे का प्रचार करता पाया गया, उसे गोली या धमकी का सामना करना पड़ सकता है. 

 

गुरुग्राम पुलिस कर रही जांच

एल्विश के घर पर फायरिंग मामले की जांच गुरुग्राम पुलिस कर रही है. प्रारंभिक जांच में निजी दुश्मनी या फिर रंगदारी वसूलने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp