Lagatardesk : बीते दिन सलमान खान को जान से मारने और उनकी कार को बंम से उडा देने की धमकी देने वाले शख्स को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल एक्टर को मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था. मैसेज भेजने वाले शख्स की उम्र 26 साल है. जो मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज चल रहा है.
जांच में सामने आई ये बात : मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह धमकी वडोदरा के वाघोडिया तालुका में रहने वाले एक शख्स ने भेजी थी. वडोदरा के पुलिस अधीक्षक रोहन आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को मुंबई पुलिस की एक टीम वाघोडिया पुलिस के साथ उस शख्स के घर पहुंची.
जांच में सामने आया कि यह 26 साल का शख्स मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका इलाज भी चल रहा है.पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए मुंबई आने का नोटिस दिया और वापस लौट आई.
रविवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया, जिसमें सलमान खान को धमकी दी गई थी. मैसेज में कहा गया था कि सलमान की गाड़ी को बम से उड़ा दिया जाएगा और उनके घर में घुसकर उन पर हमला किया जाएगा.
सलमान को पहले से ही वाई-प्लस सिक्योरिटी दी गई है, लेकिन इस धमकी के बाद मुंबई की वर्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया. साथ ही, पुलिस ने सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी.
#WATCH मुंबई: अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, सलमान खान को जान से मारने और उनकी गाड़ी को उड़ाने की धमकी वॉट्सऐप के ज़रिए वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई।
वर्ली पुलिस स्टेशन में… pic.twitter.com/mjtpuYm4Gh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
“>
सलमान के घर हुई थी 5 राउंड फायरिंग : पिछले साल अप्रैल में भी सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई थी.लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है.