मुद्रा भंडार कम हो रहा है, रूपया गिर रहा है और सरकार बुलडोजर पर सवार है ) इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/hemant-cabinet-may-approve-the-proposal-to-suspend-ias-pooja-singhal/">IAS
पूजा सिंघल को सस्पेंड करने के प्रस्ताव पर हेमंत कैबिनेट दे सकती है स्वीकृति
नौ टन से अधिक होने पर देना होगा 1200 रुपये प्रति गाड़ी
सतीश कुमार तिवारी ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर राज्य सरकार के उस आदेश को चुनौती दी है. जिसके तहत खनिज की ट्रांसपोटिंग में लगे वाहनों से कंपोजिशन यूज़र फीस की बाध्यता रखी गई है. याचिका में कहा गया है कि सरकार के आदेश के मुताबिक़, जो वाहन खनिज ट्रांसपोटिंग के कार्य में लगे है और वे नौ टन से ज़्यादा खनिज की ढुलाई करते हैं. तो उन्हें 1200 रुपये प्रति गाड़ी टैक्स के रूप में देना होगा. जो की गलत है. इस पूरे मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया गया है. इसे भी पढ़ें - अर्जुन">https://lagatar.in/arjun-saw-death-case-even-after-26-days-the-accused-policeman-was-not-arrested-the-son-was-in-danger-of-being-harassed/">अर्जुनसाव मौत मामला : 26 दिन बाद भी नहीं हुई आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी, बेटे को सता रहा जान का खतरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment