Search

CUJ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न विषयों में पीएच.डी. कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी सीयूजे समर्थ एडमिशन पोर्टल के माध्यम से 22 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित लिंक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

 


एडमिशन सेल के अध्यक्ष प्रो. जी. पी. सिंह ने जानकारी दी कि प्रवेश से जुड़ी योग्यता, उपलब्ध विषय/विशेषज्ञता, सीट मैट्रिक्स और अन्य विवरण पीएच.डी. प्रवेश सूचना पुस्तिका (2025-26) में दिए गए हैं, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि वे नवीनतम अपडेट और अधिसूचनाओं के लिए वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहें.

 


पीएच.डी. एडमिशन के संयोजक डॉ. बी. सी. मल्लिक के अनुसार, इस सत्र के लिए कुल 196 सीटें घोषित की गई हैं. विषयवार सीटों की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष) के लिए शुल्क ₹2000 है, जबकि एससी/एसटी (पुरुष) के लिए ₹1500 और दिव्यांगजन (PwD) एवं सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 शुल्क रखा गया है. अतिरिक्त विषय के लिए अलग से शुल्क देय होगा.

 

योग्यता मानदंड के अंतर्गत यूजीसी/सीएसआईआर-नेट (NET) उत्तीर्ण अभ्यर्थी यूजीसी की 27 मार्च 2024 की अधिसूचना के अनुसार तीन श्रेणियों में पात्र होंगे. साथ ही, GATE परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी (इंजीनियरिंग एवं जियोइन्फॉर्मेटिक्स विषयों हेतु) भी आवेदन कर सकते हैं. कुछ विषयों में विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होंगे.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp