हिंसाः आरजेडी ने पुलिसिया कार्यशैली पर उठाया सवाल
RLDA ने स्मार्ट सिटी की सड़क और जमीन के उपयोग की मांगी थी अनुमति
स्मार्ट सिटी में रहने वाले लोगों को स्मार्ट सुविधा देने के लिए कॉरपोरेशन और RLDA की सहमति के बाद हटिया स्टेशन को स्मार्ट सिटी का मेन जंक्शन के रूप में उभारने की योजना बनी थी. हटिया रेलवे स्टेशन के दक्षिण तरफ गेट खोलकर उसे स्मार्ट सिटी की सड़क से जोड़ने और दो ओर नये प्लेटफॉर्म तैयार करने का प्रस्ताव तैयार हुआ. इसके अलावा हटिया स्टेशन पर पब्लिक फैसिलिटीज बढ़ाने को लेकर भी सहमति बनी थी. इसके बाद कॉरपोरेशन ने स्मार्ट सिटी से हटिया रेलवे यार्ड से स्टेशन तक के एरिया को डेवलप करना शुरू कर दिया. फोर लेन सड़क भी बन चुकी है. उधर RLDA ने अपने प्रपोजल में स्मार्ट सिटी की जमीन और सड़क का उपयोग और उस पर कंस्ट्रक्शन की अनुमति मांगी, जिसे कॉरपोरेशन ने नकार दिया.इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर का काम लगभग कंप्लीट है
रांची स्मार्ट सिटी के एडीबी एरिया में इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अंतिम चरण में है. 51 प्लॉट्स में से 11 प्लॉट्स की नीलामी तीन चरणों में हो चुकी है. लैंड ऑक्शन को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए मास्टर प्लॉन में चेंज करने की भी तैयारी है. कॉरपोरेशन ने स्मार्ट सिटी को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करने की प्लानिंग की है. ऑक्शन में भी एजुकेशनल लैंड के लिए निवेशक अधिक मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां दर्जनों बड़े शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे. ऐसे में झारखंड के अलावा देश के दूसरे राज्यों से भी सैकड़ों छात्र यहां आएंगे. स्मार्ट सिटी के हटिया स्टेशन से जुड़ने से छात्रों को तो सुविधा मिलेगी ही, साथ ही स्मार्ट सिटी में रहने वाले दूसरे लोगों को भी फायदा होगा, लेकिन फिलहाल इसमें पेंच फंस गया है. इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-shramik-yojana-63493-job-cards-issued-so-far-in-50-municipalities-increasing-confidence-among-workers/">मुख्यमंत्रीश्रमिक योजना : 50 नगर निकायों में अब तक 63,493 जॉब कार्ड जारी, श्रमिकों में बढ़ रहा आत्मविश्वास [wpse_comments_template]

Leave a Comment