Search

सीसीएल मैनेजर की हत्या की थी योजना, तालाब से बरामद हुआ कार्बाइन

Ranchi : रातू थाना क्षेत्र में मंगलवार को रांची पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस की टीम ने सर्च अभियान के दौरान कई हथियार बरामद किये हैं. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वे लोग सीसीएल मैनेजर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे, इसके लिए वे मैनेजर को लगातार धमकी दे रहे थे. मंगलवार को सीसीएल मैनेजर ने रकम देने की बात कही थी, जिसके बाद उनलोगों ने उसे पहले खलारी बुलाया, फिर चान्हो और उसके बाद रातू. अपराधियों की योजना थी कि वह पैसे लेकर सीसीएल मैनेजर की हत्या कर देंगे, ताकि उन दोनों के नाम का खौफ खलारी के कोयला क्षेत्र में बन जाये. और उन्हें आसानी से रंगदारी की रकम मिलती रहती. इसे भी पढ़ें -Asia">https://lagatar.in/asia-economic-dialogue-2022-mukesh-ambani-believes-india-will-be-a-super-power-in-green-energy-will-be-the-third-largest-economy-by-2030/">Asia

Economic Dialogue 2022: मुकेश अंबानी को विश्वास, ग्रीन एनर्जी में सुपर पावर होगा भारत, 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

 अपराधी अमन साहू के लिए काम करता था

रांची पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें एक कुख्यात अपराधी रंजन सिंह उर्फ बारूद जी भी शामिल है. पुलिस से बचने के लिए बारूद ने एक छोटे तलाब में छलांग लगा दी थी और वहीं अपने हथियारों को छिपा दिया था. रंजन सिंह और बारूद जी खलारी इलाके का वांटेड क्रिमिनल है. डकैती के एक मामले में पहले भी वह जेल जा चुका है. गिरफ्तार दोनों अपराधी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के लिए काम किया करते थे. इसे भी पढ़ें -चारा">https://lagatar.in/big-disclosure-in-fodder-scam-at-whose-behest-did-shivanand-tiwari-file-fir-against-lalu-what-was-the-purpose/">चारा

घोटाला में बड़ा खुलासा, किसके कहने पर शिवानंद तिवारी ने किया था लालू के खिलाफ FIR? क्या था मकसद? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp