Search

वृहद झारखंड के वीर शहीदों के सपनों को साकार करेगा मंच : बिरसा सोय

Saraikela/Kharsawan : वृहद झारखंड जनाधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि वृहद झारखंड के सभी वीर शहीदों और क्रांतिकारी आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने का प्रयास करेगा. इसके लिए वृहद झारखंड जनाधिकार मंच उनके आश्रितों तक पहुंचकर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेगा. मंट वीर शहीदों एवं क्रांतिकारी आंदोलनकारियों के आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को साकार करने का कार्य करेगा. मंच की ओर से वृहद झारखंड के सभी वीर शहीदों और क्रांतिकारी आंदोलनकारियों की सूची तैयार करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा. हम झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार सरकार से अनुरोध करेंगे कि हमारे वीर शहीदों के आश्रित परिवार और क्रांतिकारी आंदोलनकारियों को सारी सुविधा यथाशीघ्र मुहैया कराए. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका

के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना
वृहद झारखंड के हर जनप्रतिनिधि को पत्र लिखकर उनके चुनाव क्षेत्र के वीर शहीद और क्रांतिकारी आंदोलनकारी हैं उनके परिवार तक पहुंचने में मदद करने का अनुरोध किया जाएगा. जो जनप्रतिनिधि इस कार्य को नहीं करेंगे उनके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी. वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के साथ बहुत अन्याय हुआ है. हम उन्हें न्याय और उनके अधूरे सपनों को साकार करके ही दम लेंगे. इस आंदोलन में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के आदर्शों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए पुनः एक बार इस हुल-गुलान में शामिल होने की अपील की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp