Ranchi : कला, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संस्था मैट्रिक्स (A Step for Humanity) ने रविवार को रांची स्थित ऑड्रे हाउस में नाटक “श्रृगाल” का सफल मंचन किया. यह नाटक झारखंड सरकार के कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहयोग से प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर शहर के कई कला प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम ने दर्शकों का ना केवल मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें सामाजिक मूल्यों पर गंभीर चिंतन के लिए भी प्रेरित किया.
नाटक के निर्देशक अभिराज कुमार ने बताया कि “श्रृगाल” शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ लालची भेड़िया होता है. नाटक का शीर्षक इसी अर्थ को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह प्रस्तुति समाज में बढ़ती लालच और स्वार्थ की प्रवृत्तियों पर तीखा व्यंग्य करती है.
अभिराज ने आगे कहा कि मनुष्य जन्म से निश्छल होता है, लेकिन जैसे-जैसे जीवन में चुनौतियां बढ़ती हैं, वह अपने स्वार्थों में उलझने लगते हैं. यह नाट्य संदेश देता है कि जो वस्तु आपकी नहीं है, उसे छल या गलत तरीकों से पाने की कोशिश अंततः विनाश की ओर ही ले जाती है.
कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने कलाकारों और निर्देशक की सराहना की और कहा कि “श्रृगाल” केवल एक रंगमंचीय प्रस्तुति नहीं, बल्कि समाज के लिए एक आईना भी साबित हुई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment