alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> रांची के बदोबस्त कार्यालय में शौचालयों की दुर्दशा को लेकर किसी भी तरह की कोई जिम्मेवारी तय नहीं की गयी है. इस कार्यालय में जमीन संबंधी कामकाज होते हैं और यहां अन्य भवनों की तुलना में कर्मी भी कम हैं. इसके बावजूद शौचालयों की साफ-सफाई नहीं हो रही है, जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. यहां पर बंदोबस्त पर्चा, खतियान मुकाबला, जमीन के नक्शे आदि काम जाते है. इस कार्यालय में आम लोग सहित अधिकारियों की रोज़ आवाजाही होती है, लेकिन शौचालयों की स्थिति किसी जर्जर ढांचे से कम नहीं है. दोबस्त कार्यालय की दोनों नयी इमारतों के शौचालयों की हालत इतनी खराब है कि उन्हें इस्तेमाल करना भी मुश्किल है. दूसरे तल्ले में नल टूटे हुए हैं, पाइप लटके हैं और दीवारों पर मकड़ी के जाले लटक रहे है. बंदोबस्त कार्यालय का हर कोना बता रहा है बेबसी की कहानी शहर के इस महत्वपूर्ण सरकारी विभाग में शायद ही कोई ऐसा शौचालय हो जहां सफाई की झलक मिले. किसी में पानी नहीं, किसी के कोनों में पान-गुटखा की पीक जमी हुई है. कुछ शौचालयों में बदबू इतनी तीव्र है कि अंदर जाना भी सजा जैसा लगता है.
Leave a Comment