class="size-full wp-image-1027140 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-16.gif"
alt="" width="600" height="400" />
पिस्का मोड़ और पंडरा में जलभराव, दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
class="size-full wp-image-1027136 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-6-4.gif"
alt="" width="600" height="400" /> पिस्का मोड़ और पंडरा चौक में जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित दुकानदार और छोटे व्यापारी हुए. सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच सके, जिससे उनके कारोबार पर असर पड़ा. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर साल यही स्थिति होती है. नगर निगम को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया.
सड़क पर जमे पानी से ट्रैफिक प्रभावित, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
बारिश के कारण पिस्का मोड़ और पंडरा चौक पर सड़क पर पानी भर जाने से यातायात जाम हो गया. बाइक और स्कूटी सवार फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए, वहीं पैदल यात्रियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा.class="size-full wp-image-1027137 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-7-2.gif"
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment