Ranchi: सुबह हुई हल्की बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी. बारिश के बाद ही रांची के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर पिस्का मोड़, पंडरा, अपर बाजार और सुजाता चौक में सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ.
पिस्का मोड़ और पंडरा में जलभराव, दुकानदारों की बढ़ी परेशानी
पिस्का मोड़ और पंडरा चौक में जलभराव से सबसे ज्यादा प्रभावित दुकानदार और छोटे व्यापारी हुए. सड़क पर भरे गंदे पानी के कारण ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच सके, जिससे उनके कारोबार पर असर पड़ा. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हर साल यही स्थिति होती है. नगर निगम को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया.
सड़क पर जमे पानी से ट्रैफिक प्रभावित, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
बारिश के कारण पिस्का मोड़ और पंडरा चौक पर सड़क पर पानी भर जाने से यातायात जाम हो गया. बाइक और स्कूटी सवार फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए, वहीं पैदल यात्रियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने नगर निगम की कार्यशैली पर उठाए सवाल
स्थानीय लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हर साल बारिश से पहले नगर निगम दावे करता है कि जल निकासी की पूरी तैयारी कर ली गई है. लेकिन हल्की बारिश में ही हालात बिगड़ जाते हैं. मॉनसून में स्थिति और भी खराब हो सकती है.अगर नगर निगम जल्द ही इस समस्या पर ध्यान नहीं देता, तो आने वाले दिनों में बारिश के साथ जलभराव की समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है.
इसे भी पढ़ें –