Search

धनबाद में गरीबों को नहीं मिल रहा PMAY का लाभ, मिल रहा आश्वासन

Dhanbad: धनबाद">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%A7%E0%A4%A8%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6">धनबाद

के बलियापुर थाना अंतर्गत घड़बड़ पंचायत के बाबरी टोला में कई लोग अब भी प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे का इंतजार ही कर रहे हैं. बाबरी टोला के कई लोगों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है. वे टूटे घर में रहने को विवश हैं. इसे भी पढ़ें-  गिरिडीह">https://english.lagatar.in/street-lights-in-many-localities-of-giridih-municipal-corporation-deteriorate-darkness-falls-in-the-evening/45655/">गिरिडीह

नगर निगम के कई मुहल्लों में स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही पसर जाता है अंधेरा

लोन लेकर काम शुरू किया था

इस पंचायत में कई लोगों ने लोन लेकर आवास का निर्माण शुरू किया. बाद में पैसे के अभाव में काम बंद करना पड़ा. वे PMAY के पैसे के इंतजार में हैं ताकि काम फिर से चालू किया जा सके. संवाददाता ने इस मामले पर लोगों से बात कर जानकारी ली तो कई बातें सामने आयीं. लोगों ने कहा कि चार साल पहले ही आवास के लिए फॉर्म भरा था. लेकिन आज तक पैसा नहीं मिला. देखें वीडियो-      इसे भी पढ़ें-   कोविड">https://english.lagatar.in/covid-rules-are-being-ignored-banks-are-crowded/45695/">कोविड

नियमों की हो रही अनदेखी, बैंकों में लग रही भीड़

योजना का पैसा नहीं मिला

आवास के लिए कई बार मुखिया को भी सूचना दी. इसके बाद भी आज तक योजना का पैसा नहीं आया है. मुखिया से आश्वासन ही मिल रहा है. बताया कि जिनके पास पहले से आवास है, वैसे कई परिवारों को योजना का लाभ मिल रहा है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. पंचायत के एक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने अपने आवास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को भी आवेदन दिया था. लेकिन काम नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें-  कोरोना">https://english.lagatar.in/bpsc-postponed-31st-judicial-service-main-exam-regarding-corona-see-update/45259/">कोरोना

को लेकर BPSC ने 31वीं न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा स्थगित की, देखें अपडेट https://english.lagatar.in/examination-will-be-held-for-the-appointment-of-assistant-engineer-from-9-to-11-april/45680/

https://english.lagatar.in/khuti-police-disclosed-blind-murder-case-wife-was-murdered/45708/

https://english.lagatar.in/10-circle-officers-transferred-three-will-continue-in-the-current-post/45657/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp