साल 2021 के अंत तक 1 करोड़ के पार होगी कीमत
विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, अगले महीने के अंत तक बिटकॉइन फिर से 64000 डॉलर यानी 48 लाख रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है. नवंबर में यह 98000 डॉलर यानी 73,50,000 का स्तर छू सकता है. दुनिया भर में कई ब्रांड्स क्रिप्टो को पेमेंट के रूप में स्वीकार कर रहे हैं. यही वजह है कि क्रिप्टो करेंसी मेनस्ट्रीम की तरफ बढ़ रही है. अगर ऐसा ही रहा तो दिसंबर तक यह दोबारा एक लाख डॉलर यानी करीब 75 लाख के पार पहुंच सकता है. दिसंबर के अंत तक इसकी कीमत 1,35,000 डॉलर यानी करीब 1,01,25,000 रुपये तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. यह बिटकॉइन की मौजूदा कीमत से करीब तीन गुना अधिक है. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-10-day-camp-for-free-eye-examination-and-cataract-operation-at-city-council-office/">चक्रधरपुर:नगर परिषद कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लगा 10 दिवसीय शिविर
क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 2.1 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा
आपको बता दें कि दुनिया की सभी क्रिप्टोकरेंसीज का मार्केट कैप 2.1 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. बिटकॉइन के साथ-साथ Ethereum, Cardano , XRP और Dogecoin की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल बिटकॉइन की कीमत 47890 डॉलर है. वहीं Ethereum की कीमत 3302 डॉलर, Cardano 2.22 डॉलर , XRP 1.02 डॉलर और Dogecoin 0.2183 डॉलर पहुंच गयी है.सभी क्रिप्टोकरेंसीज में बिटकॉइन की कीमत सबसे अधिक
क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी करेंसी है जिसे आप देख नहीं सकते हैं. लेकिन इसकी वैल्यू लाखों-करोड़ों में है. आसान शब्दों में इसे डिजिटल मनी कहा जा सकता है. क्रिप्टोकरेंसी को बैंक द्वारा जारी नहीं किया जाता है. मौजूदा समय में पूरे विश्व में कई तरह की वर्चुअल करेंसी हैं. इनमें से बिटकॉइन की कीमत सबसे अधिक है. पिछले कुछ समय से निवेशकों का आकर्षण बिटकॉइन की तरफ तेजी से बढ़ा है. निवेशकों को इससे अच्छा रिटर्न भी मिला है. इसे भी पढ़े : लद्दाख">https://lagatar.in/india-deployed-k-9-vajra-guns-to-the-line-of-actual-control-adjacent-to-china-in-ladakh/">लद्दाखमें चीन से सटी Line of Actual Control पर भारत ने तैनात की 50 किमी दूर तक मार करने वाली K-9 वज्र तोपें
बिटकॉइन में निवेश करना है काफी रिस्की
क्रिप्टोकरेंसी की कीमत कभी स्थिर नहीं रहती है. इसमें हमेशा भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. इसलिए इसमें रिस्क सबसे अधिक होता है. बता दें कि जनवरी में बिटकॉइन की कीमत बढ़कर 42,000 डॉलर थी. लेकिन फिर इसकी कीमत घटकर 30,000 डॉलर हो गयी. फिर एक हफ्ते के दौरान इसकी कीमत 40,000 डॉलर के पार पहुंच गयी थी.क्या है बिटकॉइन
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है. यह न्यू करेंसी सिस्टम पर चलता है. यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है. इसे सरकार या किसी संस्थान द्वारा रेगुलेट नहीं किया जाता. इस करेंसी में कोडिंग तकनीक का इस्तेमाल होता है. इस तकनीक के जरिए करेंसी के ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा होता है, जिससे इसे हैक करना बहुत मुश्किल है. यही वजह है कि क्रिप्टोकरेंसी में धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम होती है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-tributes-paid-on-the-birth-anniversary-of-mahatma-gandhi-and-former-pm-lb-shastri/">आदित्यपुर: महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
Leave a Comment