– रविवार को इसमें 1010 सैंपल जांच में मिला एक पॉजिटिव
– सात दिनों में 8709 सैंपल में सिर्फ 34 पॉजिटिव मरीज
Ranchi: राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से घट रही है. रविवार को 1010 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गयी. जिसमें सिर्फ एक मरीज पॉजिटिव पाए गए. मरीज खूंटी जिला का रहने वाला है. वहीं पिछले 7 दिनों में रिम्स माइक्रोबायोलॉजी के जांच केंद्र में 8709 सैंपल की जांच की गई जिसमें सिर्फ 34 लोग पॉजिटिव पाए गए.
रिम्स माइक्रोबायोलॉजी के जांच केंद्र में पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 0.3 हो गया है. रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार के अनुसार दूसरे लहर में एक वक्त ऐसा था जब रिम्स माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच होने वाली सैंपल की पॉजिटिविटी रेट 30 से अधिक हो गयी थी. उन्होंने बताया कि एक दिन में अधिकतम 3000 के करीब सैंपल की जांच की गयी है जो रोज मुमकिन नहीं है. यह लगभग 2000 प्रतिदिन होता है. पर अब सैंपल की संख्या कम हो गयी है.
ट्रूनेट में होने वाले सैंपल की जांच की पॉजिटिविटी रेट अधिक
रिम्स में अमूमन 2 तरह के जांच किए जाते हैं आरटीपीसीआर जांच कराने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है. प्रतिदिन करीब सौ से डेढ़ सौ लोगों की ट्रूनेट जांच भी की जाती है. आरटी पीसीआर के मुकाबले ट्रूनेट की पॉजिटिविटी रेट बहुत अधिक है. रविवार को 94 लोगों की ट्रूनेट जांच की गई जिसमें 6 लोग पॉजिटिव मिले. वहीं शनिवार को 77 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 10 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था. दो दिनों के सैंपल के अनुसार ट्रूनेट जांच की पॉजिटिविटी रेट 9.3 फीसदी है.
रिम्स में म्यूकरमाइकोसिस के 30 मरीज भर्ती 1 की मौत
रिम्स में वर्तमान में म्यूकरमाइकोसिस के 30 एक्टिव मरीज भर्ती हैं. वहीं रविवार को एक मरीज की मौत हो गयी. 30 मरीजों में म्यूकरमाइकोसिस के कंफर्म 22 मामले हैं. वहीं 8 मरीज संदिग्ध हैं. म्यूकरमाइकोसिस के 19 मरीज डेंगू वार्ड में व 11 मरीज ओल्ड ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं. रविवार को अब्दुल कुदुस नामक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं रिम्स में वर्तमान में कोरोना के 127 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. वहीं पोस्ट कोविड के 24 मरीजों का इलाज चल रहा है.