Ranchi: मेडिसिन प्वाइंट के संचालक राकेश रंजन ने अहले सुबह अपार्टमेंट से कूदकर आत्महत्या कर ली या फिर किसी रंजिश के तहत उनकी हत्या हुई है. यह सवाल शंकाओं के घेरे में है. इन सभी शंकाओं के ऊपर से पर्दा हटाने की जिम्मेवारी फॉरेंसिक एंड एनाटॉमी (टॉक्सिकोलॉजी) कंसल्टेंट इंचार्ज डॉ सावन मुंडरी के ऊपर है. इसे भी पढ़ें-राष्ट्रवाद">https://lagatar.in/while-talking-about-nationalism-the-director-of-the-kashmir-files-started-talking-about-business-and-profit/">राष्ट्रवाद
की बात करते-करते बिजनेस व मुनाफे की बात करने लगे “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर इनकी निगरानी में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रिम्स में राकेश रंजन के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार की निगरानी में चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. इसमें रिम्स के मेडिसिन विभाग, पैथोलॉजी और सर्जरी के वरीय चिकित्सक शामिल हैं. पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगा. पड़ोसियों और परिजनों की मानें तो यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-march-20-beware-the-storm-is-coming-nuclear-attack-on-ukraine/">शाम
की न्यूज डायरी।।20 मार्च।।सावधान आ रहा तूफान आसनी। यूक्रेन पर परमाणु हमले का अंदेशा। तमाड़ में हाथियों का आतंक।10 लाख का इनामी अरेस्ट। होली खुमारी में 68 घायल। बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]
मजिस्ट्रेट की निगरानी में हो रही है राकेश रंजन की पोस्टमार्टम, रेमडेसीविर कालाबाजारी में आया था नाम

Leave a Comment