Hazaribagh: प्रखंड कार्यालय बरकट्ठा में अंचलाधिकारी का पद खाली रहने के चलते इन दिनों विभाग के सारे कार्य ठप हैं. पूर्व अंचलाधिकारी श्रीकांत लाल मांझी का तबादला होने के बाद करीब पांच माह बीत जाने के बाद भी प्रखंड अंचलाधिकारी का पद खाली पड़ा है. इससे विभाग के सारे कार्य बाधित हैं. भूमि का दाखिल खारिज, भूमि विवाद समेत कई विभागीय कार्य बाधित रहने से आमजन परेशान हैं. इस निमित्त मंगलवार को 20-सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने उपायुक्त को प्रखंड अंचल कार्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब अंचलाधिकारी पद को भरने और विभागीय सेवा बहाल करने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि पिछले करीब पांच माह से अंचल अधिकारी का पद रिक्त हैं, जिससे अंचल कार्यालय से संबंधित सभी प्रकार के कार्य बाधित हैं. इससे आम जनता को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया है कि बरकट्ठा अंचल में जल्द ही अंचल अधिकारी का पद भरा जाएगा और अविलंब सेवा बहाल की जाएगी, जिससे लोगों को अंचल से संबंधित कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : वर्कर्स कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक की पिटाई
Leave a Reply