अब तक रिक्त पदों को भरा नहीं जा सका
विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि सहायक अभियंताओं के रिक्त पदों का ब्योरा जेपीएससी को भेजा गया है. वर्ष 2019 में ही सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए जेपीएससी को सारी जानकारी भेज दी गयी है. लेकिन, अब तक रिक्त पदों को भरा नहीं जा सका है. अभियंताओं की कमी को सरकार भी मान रही है. विभाग का कहना है कि अभियंताओं की कमी की वजह से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं.इन विभागों में भी है अभियंताओं की कमी
पेयजल एवं स्वछता विभाग : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में सहायक अभियंता यांत्रिक के 11 पद खाली हैं. वहीं सहायक अभियंता असैनिक के 26 पद खाली हैं. इन पदों के लिए भी जेपीएससी को जुलाई 2019 में ही अधियाचना भेजी जा चुकी है. जल संसाधन विभाग : जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता असैनिक के 383 पद खाली हैं. वहीं सहायक अभियंता यांत्रिक के 84 पद खाली हैं. इन रिक्त पदों के लिए भी सितंबर 2019 में ही जेपीएससी को अधियाचना भेजी जा चुकी है. बताते चलें कि इन दोनों विभागों में भी अभियंताओं की नियुक्ति के लिए पथ निर्माण विभाग को ही नोडल विभाग बनाया गया है. इसे भी पढ़ें – Australian">https://lagatar.in/australian-open-rafael-nadal-reaches-final-for-sixth-time-one-step-away-from-record-21st-grand-slam-trophy/">AustralianOpen: राफेल नडाल छठी बार फाइनल में पहुंचे, रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी से एक कदम दूर [wpse_comments_template]

Leave a Comment