Search

कैंब्रियन पब्लिक स्कूल का मान बढ़ा, प्राचार्या नीता पांडेय को प्रतिष्ठत ग्लोबल प्रिंसिपल अवॉर्ड 2021 सम्मान

Ranchi : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड की प्राचार्या श्रीमती नीता पांडेय को प्रतिष्ठत ग्लोबल प्रिंसिपल अवॉर्ड 2021 और विद्यालय को ग्लोबल स्कूल अवार्ड से नवाजा गया है. यह सम्मान स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व, समर्पण तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिये दिया गया है. स्कूल की ओर से जारी एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है. स्कूल को यह सम्मान बीते 28 अगस्त को गुड़गांव में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन समित में सीईडी ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से दिया गया. इसे भी पढ़ें -HEC">https://lagatar.in/hec-power-cut-jbvnls-action-on-1-billion-29-crore-dues/">HEC

की कटी बिजली: 1 अरब 29 करोड़ बकाया होने पर JBVNL की कार्रवाई

विद्यालय का चयन बड़ी उपलब्धि 

इस सम्बंध में प्राचार्या श्रीमती पांडेय ने कहा है कि अध्यापन, नेतृत्व एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास जैसे मापदंडों के आधार पर उक्त संस्था द्वारा विद्यालय का चयन पुरस्कार के लिये किया गया. उन्होंने कहा कि इन मापदंडों पर खरा उतराना और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का चयन किया जाना बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी के निदेशक श्रीधर श्रीवास्तव तथा एनवाईओएस की चेयरपर्सन प्रो. सरोज शर्मा ने सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किये. इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन पंचम सिंह ने श्रीमती नीता पांडेय को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp