की कटी बिजली: 1 अरब 29 करोड़ बकाया होने पर JBVNL की कार्रवाई
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल का मान बढ़ा, प्राचार्या नीता पांडेय को प्रतिष्ठत ग्लोबल प्रिंसिपल अवॉर्ड 2021 सम्मान

Ranchi : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड की प्राचार्या श्रीमती नीता पांडेय को प्रतिष्ठत ग्लोबल प्रिंसिपल अवॉर्ड 2021 और विद्यालय को ग्लोबल स्कूल अवार्ड से नवाजा गया है. यह सम्मान स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्व, समर्पण तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिये दिया गया है. स्कूल की ओर से जारी एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है. स्कूल को यह सम्मान बीते 28 अगस्त को गुड़गांव में आयोजित ग्लोबल एजुकेशन समित में सीईडी ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से दिया गया. इसे भी पढ़ें -HEC">https://lagatar.in/hec-power-cut-jbvnls-action-on-1-billion-29-crore-dues/">HEC
की कटी बिजली: 1 अरब 29 करोड़ बकाया होने पर JBVNL की कार्रवाई
की कटी बिजली: 1 अरब 29 करोड़ बकाया होने पर JBVNL की कार्रवाई
Leave a Comment