वैद्यनाथ राम के कार्यकाल में मिली कला व वाणिज्य की स्थायी संबद्धता
स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम इस महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके हैं. वर्ष 2011 में जब विधायक वैद्यनाथ राम झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री बने तो उनके प्रयास से इस महाविद्यालय को कला व वाणिज्य संकाय में स्थायी संबद्धता प्रदान की गयी. इस महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आज कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं. पूर्ववर्ती छात्र चंद्रशेखर मिश्रा बिहार में एक विश्वविद्यालय में बतौर रजिस्ट्रार अपनी सेवा दे रहे हैं. पूर्ववर्ती छात्र डॉ. विशाल शर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, लातेहार में बतौर व्याख्याता अपनी सेवा दे रहे हैं.इस कॉलेज में पढ़ रहे हैं करीब तीन हजार विद्यार्थी
इस कॉलेज में तकरीबन तीन हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. वाणिज्य व कला के विषयों की प्रतिष्ठा तक की पढ़ाई यहां होती है. प्राचार्य समेत प्राध्यापकों की संख्या 17 और कर्मचारियों की संख्या 21 है. तकरीबन सभी विषयों के व्याख्यता यहां उपलब्ध हैं. महाविद्यालय में 14 क्लास रूम के अलावा कैंटीन, पार्किंग, परीक्षा रूम, स्मार्ट रूम, आइसीटी व भूगोल लैब उपलब्ध है. कल्याण विभाग के द्वारा छात्रों को छात्रवृति भी प्रदान की जाती है. महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-and-khatiani-party-leader-amit-mahto-surrendered-court-sent-to-jail/">पूर्वविधायक और खातियानी पार्टी के नेता अमित महतो ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल [wpse_comments_template]
Leave a Comment