Search

बीएस कॉलेज के प्राचार्य बोले- विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना पहली प्राथमिकता

बनवारी साहु डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य ने शुभम संदेश और लगातार.इन से की खास बातचीत Ashish Tagore Latehar : शहर के बानपुर इलाके में स्थित बनवारी साहु डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनकी पहली प्राथमिकता है. सीमित संसाधनों में भी महाविद्यालय प्रबंधन छात्रों को बेहतर शिक्षा देने का भरसक कर रहा है. श्री तिवारी ने शुभम संदेश व लगातार. इन से विशेष बातचीत के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने बताया कि इस वर्ष नैक मूल्याकंन में बनवारी साहु महाविद्यालय को 2.09 सीजीपीए के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ है. यह लातेहार जिले के लिए एक उपलिब्ध है. हालांकि यह सफर इतना आसान नहीं था. वर्ष 1984 में इस महाविद्यालय की स्थापना स्थानीय समाजसेवी बनवारी साहु के परिजनों द्वारा की गयी थी. 1987 में इस कॉलेज को रांची यूनिवर्सिटी और बाद में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय से संबद्धता प्रदान हुई. तब से कई झंझावतों को पार करते हुए काफी अल्प मानेदय पर इस महाविद्यालय के व्याख्याता व अन्य कर्मी क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. इस कार्य में महाविद्यालय की सचिव अंजू गुप्ता का मार्गदर्शन भी महाविद्यालय प्रबंधन को मिलता रहा है.

वैद्यनाथ राम के कार्यकाल में मिली कला वाणिज्य की स्थायी संबद्धता

स्थानीय विधायक वैद्यनाथ राम इस महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके हैं. वर्ष 2011 में जब विधायक वैद्यनाथ राम झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री बने तो उनके प्रयास से इस महाविद्यालय को कला व वाणिज्य संकाय में स्थायी संबद्धता प्रदान की गयी. इस महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आज कई महत्वपूर्ण पदों पर हैं. पूर्ववर्ती छात्र चंद्रशेखर मिश्रा बिहार में एक विश्वविद्यालय में बतौर रजिस्ट्रार अपनी सेवा दे रहे हैं. पूर्ववर्ती छात्र डॉ. विशाल शर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, लातेहार में बतौर व्याख्याता अपनी सेवा दे रहे हैं.

इस कॉलेज में पढ़ रहे हैं करीब तीन हजार विद्यार्थी

इस कॉलेज में तकरीबन तीन हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. वाणिज्य व कला के विषयों की प्रतिष्ठा तक की पढ़ाई यहां होती है. प्राचार्य समेत प्राध्यापकों की संख्या 17 और कर्मचारियों की संख्या 21 है. तकरीबन सभी विषयों के व्याख्यता यहां उपलब्ध हैं. महाविद्यालय में 14 क्लास रूम के अलावा कैंटीन, पार्किंग, परीक्षा रूम, स्मार्ट रूम, आइसीटी व भूगोल लैब उपलब्ध है. कल्याण विभाग के द्वारा छात्रों को छात्रवृति भी प्रदान की जाती है. महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत है. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-and-khatiani-party-leader-amit-mahto-surrendered-court-sent-to-jail/">पूर्व

विधायक और खातियानी पार्टी के नेता अमित महतो ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp