Ranchi : नगर विकास और पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सभी नगर निकायों को त्यौहारों से पहले शहर की सड़कों, घाटों और जलाशयों की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी नगर निकायों को दिया.प्रधान सचिव ने कहा कि श्रद्धालुओं और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सड़कें मोटरेबल और अच्छी स्थिति में हों, वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए कोल्ड बिटुमिन से सड़कों को मजबूत बनाया जाये, शहर के मुख्य और भीतरी इलाकों की सफाई और रखरखाव पर ध्यान दिया जाये, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट और फुटपाथ सही ढंग से तैयार किये जायें
सुनील कुमार ने कहा कि छठ पूजा के लिए तालाब, नदियां और जलाशयों को साफ और सुरक्षित करें, जिससे पूजा के बाद मूर्तियों और पूजा सामग्री का सही तरीके से निस्तारण हो सके. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों तक पहुंचने वाली सड़कों को ठीक किया जाये, डिवाइडर की पेंटिंग, जेब्रा क्रॉसिंग और साइनेज सही तरीके से लगाये जायें
इसके अलावा प्रधान सचिव ने कहा कि नगर निकाय अपने संसाधन बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली बढ़ायें. उन्होंने निर्देश दिया कि घरों पर QR कोड लगाकर डोर-टू-डोर कचरा उठाव सुनिश्चित किया जाये. बिना प्रोसेस किये कचरा कहीं भी फेंका न जाये.
सुनील कुमार ने बोकारो, देवघर, खूंटी, धनबाद और हजारीबाग में रांची की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए निकाय अपने जिले के उपायुक्तो से जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करें. बैठक में रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव और सूडा निदेशक सूरज कुमार भी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment