Dinesh Pandey
Bokaro: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बुधवार को बोकारो पहुंचे. मंत्री सेक्टर चार में कांग्रेस कार्यालय में जन सुनवाई करने पहुंचे. वहां बोकारो स्टील प्लांट निर्माण में विस्थापित हुए 19 गांव के विस्थापित भी पहुंचे. उन्होंने मंत्री के सामने इन गांवों को पंचायत में शामिल नहीं करने का विरोध किया.
इसी बीच बाद एक विस्थापित इसका वीडियो बनाने लगा. जिसे कांग्रेसियों ने धक्का देकर बाहर कर दिया. इस पर विस्थापितों ने हंगामा किया. विस्थापितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि जिस प्रकार आज विस्थापितों से कांग्रेस कार्यालय में धक्का-मुक्की किया गया है. उसी तरह विस्थापित क्षेत्र में भी कांग्रेसियों को धक्का देकर बाहर निकालने का काम किया जाएगा. विस्थापितों ने कहा कि हम दो साल से ग्रामीण विकास मंत्री से 19 गांव को विस्थापित पंचायत में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- किस तरह सत्तामोह का शिकार बना दिए जाते हैं ज्यादातर आंदोलन !
पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद भी इन गांवों को पंचायत में शामिल नहीं किया गया है. आलमगीर आलम ने कहा कि विस्थापितों की समस्या सही है. लेकिन चुनाव की घोषणा हो गई है. कुछ टेक्निकल वजह से पंचायत में शामिल नहीं किया गया है. कांग्रेस एक परिवार है. कुछ लोग अपनी बातों को रख रहे थे. इसी दौरान कुछ बातें हुई हैं. बाहर जो हुआ, उसकी हमें जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी फरियाद लेकर पहुंचे थे. लोगों ने राशन, सड़क निर्माण में टेंडर और वृद्धापेंशन समेत कई समस्याएं रखीं. मंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना. आलमगीर आलम ने सभी को समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- मोदी के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा