Ranchi: राजधानी में जाम की समस्या पर शुक्रवार को झारखंड चैंबर की ट्रैफिक उपसमिति की बैठक चैंबर भवन में हुई. समिति के चेयरमैन मुकेश पाण्डेय ने जाम की समस्या के समाधान पर सुझाव दिए. चेयरमैन ने कहा कि किसी भी शहर की लाइफलाइन यातायात व्यवस्था ही है. यातायात की समस्या के निदान के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई की जरूर है. चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को जाम की समस्या से निजात के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि वे तेजी से और प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें. चर्चा की गई कि शहर के विभिन्न चौराहों पर लेफ्ट टर्न को फ्री रखने के लिए साइनेज बोर्ड का लगाया जाना आवश्यक है, नो एंट्री वाले जगहों पर बोर्ड अधिष्ठापित करना जरूरी है. साइनेज बोर्ड नहीं लगे होने के कारण लोगों को पता नहीं चलता है और वे फाइन के शिकार हो जाते हैं. रात्री एवं दिन के समय अलग-अलग गति सीमा का तय किया जाये. ऑटो और ई-रिक्शा में मीटर लगायी जाये. निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बाई लेन प्रॉपर व्यवस्था करने की भी बात कही गयी. शहर के कई रोड में अवैध रूप से ठेले-खोमचों के कारण जाम की स्थिति बनती है. शहर एवं शहर के बाहर के क्षेत्र की गति सीमा को अलग किया जाये. यातायात पुलिस द्वारा वाइट लाइन का सख्ती से पालन कराया जाये. इस बात पर भी चर्चा की गयी कि शहर में कई जगहों पर खासकर सिग्नल एक साथ चार रास्तों के लिए खुलता है. ट्रैफिक सिग्नल के अव्यवस्थित रहने से हादसों का हमेशा खतरा बना रहता है. ट्रैफिक सिग्नलों का ऑडिट और इसमें सुधार कराने की जरूरत है. किशोरी यादव चौंक से न्यू मार्किट तक अवैध ऑटो का कब्ज़ा बना हुआ है, जिसे व्यवस्थित करने की जरुरत है. कहा कि कांके रोड, लेक एवेन्यू में विगत कई वर्षों से रोड के दोनों तरफ गाड़ी लगने से जाम की समस्या बनी रहती है जो दुर्घटना को निमंत्रण देती है. इस समस्या पर त्वरित कारवाई करने की जरूर है. ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए शहर के सभी क्षेत्रों में यातायात सम्बन्धी निर्देशों के लिए सूचना बोर्ड का अधिष्ठापन कराया जाये. पैदल यात्रियों के लिये ज़ेबरा क्रासिंग बनायी जाये एवं जहां भी बने हैं उनका अनुपालन हो. शहर में ट्रैफिक पर नियंत्रण के लिए बाइकर दस्ता की व्यवस्था होनी चाहिए. कहा गया कि डिवाइडर में रेडियम लाइट लगायी जाये. सभी ट्रैफिक पुलिस के पास लाइट छड़ी मुहैया कराई जाये. शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर एआई युक्त स्मार्ट ट्रैफिक लाइट्स और सेंसर आधारित ट्रैफिक नियंत्रण प्रणाली स्थापित की जाए, जिससे ट्रैफिक को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके. मौके पर अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य आस्था किरण, उपसमिति चेयरमैन मुकेश पाण्डेय, सदस्य बिनोद तुलस्यान, आनंद जालान, शशांक भरद्वाज आदि सदस्य मौजूद थे . इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwals-reply-to-election-commission-7ppm-water-from-haryana-came-into-yamuna-file-fir-against-nayaab-saini/">केजरीवाल
का चुनाव आयोग को जवाब, हरियाणा से 7ppm का पानी यमुना में आया, नायाब सैनी पर करें FIR हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
रांची: चैंबर की ट्रैफिक उपसमिति की बैठक में जाम की समस्या पर चर्चा

Leave a Comment