Search

प्राथमिकता के आधार पर होगा समस्या का समाधान : श्रम अधीक्षक

Garhwa: श्रम विभाग गढ़वा के मुख्य सभागार में सम्मान समारोह सह विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमे पुराने श्रम अधीक्षक अनिल रंजन को विदाई दी गई. वहीं श्रम अधीक्षक एतवारी महतो को प्रभार मिलने पर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. इस मौके पर श्रमिक मित्र संघ सचिव विकास कुमार ने कहा कि पूर्व श्रम अधीक्षक का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा. उन्होंने कम समय में गढ़वा विभाग को नई दिशा दी. इसे भी पढ़ें- महिलाएं">https://lagatar.in/women-are-more-capable-than-men-at-home-we-treat-them-like-slaves-dont-do-this-bhagwat/">महिलाएं

पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत
नए श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि गढ़वा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में मजदूरों की काफी समस्याएं हैं. प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक श्रमिकों का भवन निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीयन कराकर श्रम विभाग से लाभ दिलाया जाएगा. इस मौके पर कार्यालय के बड़ा बाबू हरिओम कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार,  श्रमिक मित्र संघ जिला सचिव विकास कुमार, श्रमिक मित्र मनोज शर्मा, अनुसेवक हिरामुनी सिंह, नगीना पहिया, सुशीला देवी, सुभाष राम और अभिषेक कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- एक्शन">https://lagatar.in/bar-council-in-action-mode-hammer-will-run-on-lawyers-who-do-professional-misconduct/">एक्शन

मोड में बार काउंसिल, प्रोफेशनल मिसकंडक्ट करने वाले वकीलों पर चलेगा हथौड़ा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp