Ranchi: सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर हमला बोलना शुरू कर दिया. जेपीएससी मुद्दे को लेकर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही नारा लगाते हुए वेल तक पहुंच गये थे. विपक्ष के विरोध को देखते सदन में स्पीकर ने कहा कि JPSC मुद्दे पर सदन के नेता ने सरकार का पक्ष रख दिया है. तो ऐसे में बार-बार इसी तरह का विरोध करना सही नहीं है. स्पीकर BJP के सभी विधायकों को अपने आसन तक जाने की अपील कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी विधायक सदन में JPSC परीक्षा रद्द करो का नारा लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें-प्रशांत">https://lagatar.in/both-bjp-congress-on-target-of-prashant-kishor-said-bjp-has-contract-for-nationalism-congress-has-contract-to-give-the-certificate-of-secularism/">प्रशांत
किशोर के निशाने पर भाजपा-कांग्रेस दोनों, कहा, नेशनलिज्म का ठेका भाजपा, सेकुलरिज्म का सर्टिफिकेट देने का ठेका कांग्रेस के पास शीतकालीन सत्र के चौथे दिन ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय आवेश में आकर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के अंदर प्रोसिडिंग पेपर फाड़ दिया. जिसके बाद सत्ता पक्ष ने कार्रवाई की मांग की. स्पीकर ने स्पीकर ने मनीष जायसवाल को सत्र के बाकी दिन की कार्यवाही में भाग लेने से निलंबित कर दिया. मनीष जायसवाल के सदन से निलंबन के बाद बीजेपी के सभी विधायक विरोध करने लगे. सभी बीजेपी विधायक सदन के अंदर प्रोसिडिंग पेपर फाड़ने लगे. साथ ही भाजपा के सारे विधायक नारेबाजी करने लगे कि मनीष जायसवाल के निलंबन को स्पीकर वापस लें. वहीं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भाजपा के सभी विधायकों पर कार्रवाई की मांग की. मनीष जायसवाल स्पीकर के आदेश के बाद भी सदन से बाहर नहीं गए तो स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि विधायक को मार्शल आउट करें. सभी मार्शल ने विधायक को सदन से बाहर करने लगे तो इस दौरान मनीष जायसवाल और मार्शल के बीच नोकझोंक भी हुई. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-all-bjp-mlas-tearing-paper-in-house-jaiswal-marshals-out-of-house/">झारखंड
विधानसभा : BJP विधायकों ने सदन में फाड़ा प्रोसिडिंग पेपर, जायसवाल हुए सदन से मार्शल आउट [wpse_comments_template]
सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

Leave a Comment