के पूर्व झामुमो विधायक शशिभूषण सामड भाजपा में शामिल, मरांडी ने दिलाई सदस्यता
सेक्टर चार एफ में 202 आवास है
इनमें सबसे ज्यादा 202 आवास सेक्टर चार एफ में है. सेक्टर चार डी में 43, चार सी में एक, सेक्टर छह ए में 56, पांच डी में 31, पांच बी में 10, बारह बी में 37, वन सी में 38, तीन बी में एक, तीन सी में चार, तीन डी में नौ और सेक्टर तीन ई में पांच आवास है. बीएसएल में कार्यरत कनीय के साथ वरीय अधिकारियों को भी पसंदीदा आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके तहत कंपनी में कार्यरत उपमहाप्रबंधक और उससे ऊपर संवर्ग के अधिकारियों को कुल दस बी टाइप आवास आवंटित किये जाएंगे. रिक्त आवासों की सूची प्रबंधन ने इंटरनेट पर जारी कर दी है. आवेदक एक से तीन सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं. रिक्त आवासों की सूची में सेक्टर एक बी का आवास संख्या-219, एक सी आवास संख्या-334, 335, 745, 747, 755, 757, 760, सेक्टर चार बी का आवास संख्या-1077 और पांच बी का आवास संख्या-1016 शामिल है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुलगांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है [wpse_comments_template]
Leave a Comment