Search

BSL में आवास आवंटन की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा

Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र में आवास आवंटन को लेकर नगर सेवा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी. बीएसएल में कार्यरत अधिकारियों को उनके मनचाहे सेक्टर और तल में कुल 437 सी टाइप आवास आवंटित किया जाएगा. आवेदकों को एक से तीन सितंबर तक BSL के इंटरनेट पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा. इसके बाद उनकी वरीयता सूची, कर्मचारी संख्या और सेवाकाल के आधार पर सूची तैयार की जाएगी.   उन्हें 25 सितंबर तक आवास का आवंटन कर दिया जाएगा. इस बीच आवेदन में हुई किसी प्रकार की गड़बड़ी में सुधार के लिए आवेदकों को एक हफ्ते का समय भी दिया जाएगा. सेल प्रबंधन अधिकारियों को आवासीय समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्हें बड़े पैमाने पर मकान देने का निर्णय लिया है. इनमें कनीय प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक संवर्ग के अधिकारियों को विभिन्न आवासीय कॉलोनी में कुल 437 सी टाइप आवास दिए जाएंगे. रिक्त आवासों की सूची बीएसएल के इंटरनेट पर जारी कर दी गई है. आवेदक आवास का विवरण देकर मनचाहा मकान प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/former-chakradharpur-jhamumo-mla-shashi-bhushan-samad-joins-bjp-marandi-gets-membership/">चक्रधरपुर

के पूर्व झामुमो विधायक शशिभूषण सामड भाजपा में शामिल, मरांडी ने दिलाई सदस्यता

सेक्टर चार एफ में 202 आवास है

इनमें सबसे ज्यादा 202 आवास सेक्टर चार एफ में है. सेक्टर चार डी में 43, चार सी में एक, सेक्टर छह ए में 56, पांच डी में 31, पांच बी में 10, बारह बी में 37, वन सी में 38, तीन बी में एक, तीन सी में चार, तीन डी में नौ और सेक्टर तीन ई में पांच आवास है. बीएसएल में कार्यरत कनीय के साथ वरीय अधिकारियों को भी पसंदीदा आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके तहत कंपनी में कार्यरत उपमहाप्रबंधक और उससे ऊपर संवर्ग के अधिकारियों को कुल दस बी टाइप आवास आवंटित किये जाएंगे. रिक्त आवासों की सूची प्रबंधन ने इंटरनेट पर जारी कर दी है. आवेदक एक से तीन सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं. रिक्त आवासों की सूची में सेक्टर एक बी का आवास संख्या-219, एक सी आवास संख्या-334, 335, 745, 747, 755, 757, 760, सेक्टर चार बी का आवास संख्या-1077 और पांच बी का आवास संख्या-1016 शामिल है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp