9 सितंबर से शुरू होगा साक्षात्कार
Ranchi : झारखंड सरकार ने राज्य में किशोर न्याय बोर्ड (JJB) और बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सदस्यों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसके लिए 27 मार्च 2025 को अधिसूचना संख्या 942 जारी की गई थी. इन पदों के लिए सरकार को 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे.
आवेदनकर्ताओं की सूची को शॉर्टलिस्ट करने के बाद अब चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है. 9 सितंबर 2025 से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार शुरू होगा.
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि यदि कोई अनधिकृत व्यक्ति, संस्था या कार्यालय उनसे संपर्क करता है तो किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें और न ही कोई दस्तावेज उपलब्ध कराएं. पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार की सूचना पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से ही दिए जा रहे हैं.
बाल कल्याण समिति का कार्य
बाल कल्याण समिति (CWC) भारत में किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के तहत गठित एक स्वायत्त संस्था है. यह उन बच्चों से संबंधित मामलों को देखती है जो परित्यक्त, अनाथ, खोए हुए या माता-पिता द्वारा स्वेच्छा से दिए गए हों.
समिति ऐसे बच्चों की सुरक्षा, उपचार, पुनर्वास और विकास से संबंधित निर्णय लेती है तथा उनकी बुनियादी जरूरतों और संरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करती है. अधिनियम के अनुसार, प्रत्येक जिले में कम से कम एक समिति का गठन अनिवार्य है.
Leave a Comment