Ranchi : दीपावाली के दिन भी राजनीतिक कशमकश जारी रहा. एक ओर भाजपा नाराज नेताओं को मनाने में जुटी है. वहीं चुनाव में बड़े बदलाव की बात करने वाले जयराम महतो की पार्टी के उम्मीदवार ने ही किनारा कर लिया है. भाजपा के बागी नेता सत्यानंद झा को मनाने असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा उनके घर पहुंचे. हिमंता ने सत्यानंद झा से टिकट नामांकन वापस लेने का आग्रह किया. साथ ही पार्टी में तवज्जों देने की भी बात कही. बताते चलें कि टिकट नहीं मिलने के बाद सत्यानंद झा नाराज हो गये थे. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया था.
रिजवान ने जेएलकेएम को कहा बाय-बाय
जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के उम्मीदवार अकिल अख्तर उर्फ रिजवान ने पार्टी से किनारा कर लिया है. रिजवान को गांडेय से उम्मीदवार बनाया गया था. अब उन्होंने हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झामुमो का दामन थाम लिया है. वे अब गांडेय ने अपना नामांकन वापस लेंगे. इससे पहले जयराम की पार्टी से हजारीबाग से उम्मीदवार रहे संजय मेहता ने किनारा किया था.