Ranchi: राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का पारस्परिक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर के बाद से लिए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षकों को दो महीने का समय भी दिया जाएगा. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – चिन्मय कृष्ण दास के वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती
Leave a Reply