Search

तेजस्वी बिहार की राजनीति में चरवाहा विद्यालय की उपज हैंः जदयू

Patna: बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच तनातनी जारी है. इस बीच जदयू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार किया है. दरअसल तेजस्वी ने पिछले दिनों भागलपुर में प्रेस काफ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को निकम्मा उपमुख्यमंत्री बता दिया था. कहा कि विजय कुमार सिन्हा दया पर डिप्टी सीएम बने हैं. इस पर एनडीए ने पलटवार किया. जदयू नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में चरवाहा विद्यालय की उपज हैं. उनसे भाषायी मर्यादा की अपेक्षा कैसे की जा सकती है? जो व्यक्ति असत्य बोलने की खेती करता हो. कहता हो कि विराट कोहली ने मेरे नेतृत्व में क्रिकेट खेला है. वैसे लोग किसी भी व्यक्ति के बारे में टिप्पणी कर सकते हैं.

तेजस्वी यादव अनुकंपा पर नौकरी कर रहे हैंः भाजपा

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश की यात्रा को विदाई यात्रा बताने का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसे नीतीश कुमार की विदाई यात्रा कोई कैसे कह सकता है? नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल की राजनीतिक तौर पर अर्थी निकाल दी है. लोकसभा में सिर्फ चार सीट ही जीत पाए, चार सांसदों का क्या काम है? अभी उपचुनाव में सर्वनाशय नम: हो गया. जेडीयू नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस गठबंधन में रहेंगे उस गठबंधन का सर्वनाश होना तय है. बीजेपी नेता और प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अनुकंपा पर नौकरी कर रहे हैं. अपने माता-पिता के राजनीति से साइड होने और पिता लालू यादव के जेल जाने के बाद ये अनुकंपा पर नौकरी मिली है. वे विरासत पर सियासत कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – मोहन">https://lagatar.in/jagadguru-rambhadracharya-and-swami-avimukteshwaranand-saraswati-do-not-agree-with-mohan-bhagwats-statement/">मोहन

भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
Follow us on WhatsApp