Ranchi: एचईसी मजदूर संघ का दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. एचईसी कर्मी सात माह के लंबित वेतन की मांग कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनकी माली हालत बेहद खराब हो गई है. जल्द से जल्द उन्हें लंबित वेतन का भुगतान किया जाये. एचईसी कर्मियों ने ईद से पहले बकाया वेतन की मांग की है. संघ ने चेतावनी दी कि अगर समय पर वेतन नहीं दिया गया तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे. संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने प्रबंधन को कड़े शब्दों में कहा कि पिछले 1 वर्ष में 271 करोड़ रुपये की वसूली की गई. जिसमें सिर्फ कर्मचारियों एवं अधिकारियों को 34.5 करोड़ रुपये वेतन भुगतान में दिया गया, बाकि बचे 236.5 करोड़ रुपये किस मद में खर्च की गई है. इसकी जानकारी नहीं है. मालूम चला है कि 12 वर्ष पुराने ठेकेदारों को बकाया भुगतान किया गया. इसे भी पढ़ें- पंचायत">https://lagatar.in/third-phase-of-panchayat-elections-22-pamphlets-filed-for-zip-members-in-ormanjhi-and-namkum-blocks/">पंचायत
चुनाव का तीसरा चरण : ओरमांझी व नामकुम प्रखंडों में जिप सदस्य के लिए 22 पर्चे दाखिल [wpse_comments_template]
बकाया वेतन की मांग पर दूसरे दिन भी जारी रहा HEC कर्मियों का विरोध

Leave a Comment