Search

गढ़वा: जनता पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है - मिथिलेश ठाकुर

Garhwa: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के बेलचंपा पंचायत अंतर्गत नावाडीह भुइयां टोली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा एवं राजद छोड़कर 200 से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने तन मन से पार्टी की सेवा करने तथा पार्टी की नीति और सिद्धांतों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया. कमालु खान के नेतृत्व में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से आनंद सिंह, डॉ असलम अंसारी, उपेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, झोटन भुईयां, जिनोद अंसारी, अनुग्रह सिंह, नरेश राम, जितेंद्र शर्मा सहित 200 से अधिक लोगों का नाम शामिल है. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जनता पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है. सभी लोग अच्छी तरह से समझ चुके हैं कि कौन जनता का हितैशी है और कौन जनता के साथ छल करने वाला है. ठाकुर ने कहा कि झामुमो ही एकमात्र पार्टी है जो राज्य एवं राज्य की जनता के हित को ध्यान में रखकर कार्य करती है. मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में काफी विषम परिस्थितियों के बावजूद महागठबंधन की सरकार ने हेमंत सोरेन एवं चंपाई सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य में काफी बेहतर विकास कार्य किया है. मंत्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता के आशीर्वाद एवं सहयोग से उन्होंने गढ़वा के माथे पर लगा पिछड़ेपन के कलंक धो डाला है. पहले गढ़वा की गिनती राज्य के सबसे पिछड़े जिले में होती थी, परंतु अब गढ़वा विकास के मामले में उदाहरण बन चुका है. उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि ने विकास के नाम पर कहीं भी एक ईंट तक नहीं रखा. यहां तक कि उनका गृह पंचायत भी पिछले दस वर्षों में खस्ता हाल बना रहा. परंतु आज काफी कम समय में बगैर भेदभाव के मैंने सभी क्षेत्रों का संपूर्ण विकास किया है. आज पुरी तरह से गढ़वा की तस्वीर बदल गई है. राज्य में पहली बार झारखंडी जनमानस की सरकार बनी है. जो हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सदर अंजुमन मदनी खान, परेश तिवारी, साकिर खान, खुशबुद्दीन, चांद साह, मोबिन अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-one-party-met-city-sp-in-sidgora-firing-case/">Jamshedpur

: सिदगोड़ा फायरिंग मामले में सिटी एसपी से मिला एक पक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp