Patna: हरियाणा में भाजपा ने जीत हासिल की और बिहार की राजनीति में हलचल होने लगी. हरियाणा के चुनाव परिणाम पर जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हैरानी जताई वहीं भाजपा ने ढोल बजाकर जश्न मनाया. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस पार्टी को बड़ी नसीहत दे डाली. कहा कि जनता ने इस पार्टी को रिजेक्ट कर दिया है जबकि पीएम मोदी का डंका चारों और बज रहा है. ललन सिंह ने कहा कि हरियाणा चुनाव में सिर्फ निगेटिव नैरेटिव चलाया गया. ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोई भी ऐसा नकारात्मक नैरेटिव नहीं होगा जो नहीं चलाया गया. लेकिन हरियाणा की महान जनता ने सबको रिजेक्ट कर दिया.
इसी का परिणाम है हरियाणा में बीजेपी का सिर्फ सीटों पर जीत का प्रतिशत ही नहीं बढ़ा बल्कि वोट का प्रतिशत भी बढ़ गया है. इससे भी यही साबित होता है कि अब कांग्रेस पार्टी ज्यादा नहीं चलेगी. अब इस मामले में कुछ कहने बोलने की जरूरत नहीं है. इससे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से नतीजों को लेकर ईवीएम पर सवाल उठाए गए. इसे लेकर सैयद शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन समेत कई नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर हमला किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी राज्य में कभी नहीं जीतेगी. जब उनकी अच्छी स्थिति होती है तो ईवीएम को ठीक बताते हैं और जब हार जाते हैं तो मशीन और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने लगते हैं. इसे जनता देख और समझ रही है.
इसे भी पढ़ें – महाअष्टमी आज, मां महागौरी को चढ़ायें रात रानी का फूल, नारियल माता को प्रिय
[wpse_comments_template]