Search

गांजा फूंकते हुए बोर्ड मीटिंग वाली फोटो शेयर करनेवाले Elon Musk का सवाल, Twitter हेडक्वार्टर को Shelter Home बना दें क्या?

Washington : Elon Musk ने पूछा है कि क्या Twitter के सैनफ्रांसिस्को वाले हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के लिए शेल्टर बना दिया जाये, क्योंकि यहां कोई दिखाई नहीं देता है? बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) की जब से ट्विटर में एंट्री हुई है, तब से ट्विटर को लेकर लगातार ट्वीट पर ट्वीट हो रहे हैं. बता दें कि ट्वीट्स कोई और नहीं बल्कि खुद एलन मस्क ही कर रहे हैं. कभी गांजा फूकते हुए बोर्ड मीटिंग तो कभी ट्विटर के नये फीचर को लेकर एलन मस्क लगातार कुछ न कुछ ट्वीट कर रहे हैं. जान लें कि अब उन्होंने ट्विटर से ही जुड़ा हुआ एक पोल किया है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/mayawati-furious-over-rahul-gandhis-alliance-statement-said-the-condition-of-congress-is-like-a-giggle-cat/">राहुल

गांधी के गठबंधन वाले बयान पर भड़कीं मायावती, कहा, कांग्रेस का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा…

पोल को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले 

Elon Musk ने पूछा है कि क्या Twitter के सैनफ्रांसिस्को वाले हेडक्वार्टर को बेघर लोगों के लिए शेल्टर बना दिया जाये इसके जवाब में उन्होंने Y और N दो ऑप्शन दिये हैं. 10 अप्रैल की सुबह क्रिएट किये गये इस पोल पर अब तक 683,129 वोट्स पड़ चुके हैं, जो बढ़ रहे हैं. साथ ही उनके पोल को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. ट्विटर उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल हैं, जो अपने कर्मचारियों को उनकी इच्छानुसार हमेशा के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑफर कर रही है. इस साल की शुरुआत में कंपनी ने जानकारी दी थी कि वह अपने सैनफ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर को 80 हजार स्कॉयर फीट तक एक्सपैंड कर रही है. उस वक्त कंपनी के कहा था कि सैनफ्रांसिस्को फिलहाल उनका सबसे बड़ा हब है और वह ग्लोबली ग्रो कर रहा है. कंपनी ने कहा था कि वह अपने कर्मचारियों को उनकी मर्जी के अनुसार वर्क फ्रॉम होम हमेशा के लिए दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें :  दो">https://lagatar.in/three-official-accounts-of-the-country-hacked-in-two-days-hackers-have-a-sharp-eye-on-india/">दो

दिनों में देश के तीन आधिकारिक अकाउंट हैक, हैकर्स की भारत पर टेढ़ी नजर

 कंपनी  के सबसे बड़े स्टेक होल्डर हैं मस्क

Elon Musk ने ट्विटर के 9.2 परसेंट पैसिव स्टेक खरीद लिये हैं. इसके बाद वह कंपनी में सबसे बड़े स्टेक होल्डर बन गये हैं. ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल से एलन मस्क को ट्विटर के बोर्ड्स में शामिल करने की भी घोषणा कर दी है. ट्विटर में मस्क की एंट्री के बाद से ही वह लगातार इस तरह के पोल क्रिएट कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने Twitter Blue के लिए कुछ खास फीचर्स का भी ऐलान किया है. इससे पहले उन्होंने ट्विटर मर रहा है... एक पोस्ट शेयर किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp