Lagatar desk : सुपरस्टार प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ ने अपने पहले वीकेंड पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म का क्रेज फैंस के बीच खूब देखा जा रहा है, खासकर क्योंकि इस फिल्म में प्रभास का कॉमेडी अंदाज पहली बार सामने आया है.
फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में 53 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. इसके बावजूद, फिल्म सिनेमाघरों में ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी अपनी कमाई में गिरावट नहीं आने दे रही है.
द राजा साब बॉक्स ऑफिस डे 3 कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, द राजा साब ने शुक्रवार को पहले दिन भारत में 53.75 करोड़ रुपये से खाता खोला था. इससे पहले पेड प्रीव्यू में फिल्म ने तेलुगु में 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ रुपये और रविवार को 19.1 करोड़ की कमाई की थी.
इसी के साथ फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर 108.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसमें से 91 करोड़ रुपये कमाई तेलुगू भाषा में हुई और हिंदी में फिल्म ने 15.75 करोड़ रुपये कमाए हैं.
रविवार के दिन फिल्म का तेलुगु में कुल ऑक्यूपेंसी 39.41 फीसदी दर्ज हुआ. इसमें मॉर्निंग शो में 24.09 फीसदी, दोपहर के शो में 47.42 फीसदी, इवनिंग शो में 47.66 फीसदी और नाइट शो में 38.47 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है. तीसरे दिन हिंदी ऑक्यूपेंसी रेट की बात करें तो यह कुल 15.13 फीसदी दर्ज हुआ है. इसमें मॉर्निंग शो में 7.53 फीसदी, दोपहर के शो में 17.74 फीसदी, इवनिंग शो में 19.29 फीसदी और नाइट शो में 15.95 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज हुआ है.
फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के करीब
फिल्म ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग में 100 करोड़ रुपये पार किए और पहले वीकेंड में 158 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. उम्मीद है कि मकर संक्रांति फेस्टिवल वीक में यह आसानी से 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी.
‘द राजा साब’ ने नंदमुरी बालाकृष्ण की तेलुगु फिल्म ‘अखंडा 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन (128 करोड़ रुपये) भी पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले तेजा सज्जा की ‘मिराई’ का रिकॉर्ड था, जिसे अब ‘द राजा साब’ ने तोड़ दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment