धनबाद : दो दिन पूर्व 19 नवंबर को परिजनों ने अजय दास के शव को महुदा थाना ले जाकर हंगामा किया था. परिजन उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महुदा थाना गेट के समक्ष बैठ गए थे. परिजनों ने बताया था कि पत्नी ने ही अजय दास को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला कर पिला दिया था. जिस दिन उसकी हालत बहुत खराब थी, उस दिन पत्नी व्हाट्सएप पर स्टेस्ट लगा कर खुशी का इजहार कर रही थी. उसे इस बात का जरा भी गम नहीं था कि उसका पति जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. अजय दास ने बोकारो पुलिस के समक्ष मृत्यु से पूर्व बयान में इस बात का खुलासा किया था कि पत्नी ने कोल्डड्रिंक में कुछ मिला कर उसे पिला दिया था. इसी के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी तालगड़िया के भीम दास के पुत्री के साथ हुई थी. दो दिन बाद से ही पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा था. उससे छुटकारा पाने के लिए कई बार झगड़ा भी किया. पत्नी ने उस पर नपुंसक होने तक का आरोप लगा दिया था. महुदा पुलिस के सहयोग से कई बार मामला सुलझाया गया था. पति पत्नी तिलाटांड़ के क्वार्टर में रहने लगे थे. कुछ दिन पहले ही दोनों कुलटांड़ आए थे. 16 नवंबर की सुबह पत्नी ने पीने के लिए उसे कोल्ड ड्रिंक दिया था. उसकी तबीयत बिगड़ गई और 19 नवंबर को अंतत: उसकी मृत्यु हो गई. महुदा पुलिस ने दूरभाष पर बताया कि रांची ओर बोकारो से लिखित कॉपी और मृत्यु पूर्व बयान की कॉपी लेकर आ गए हैं. जल्द आरोपियों पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : संस्था">https://lagatar.in/the-members-of-the-organization-celebrated-the-birthday-with-the-poor-children/">संस्था
के सदस्यों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन [wpse_comments_template]
मृत अजय दास के परिजनों को अब भी इंसाफ का इंतजार

Leave a Comment