Ranchi : मंगलवार को निर्वाचन सदन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, यह प्राथमिक उद्देश्य है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सम्मिलित रूप से प्रयास अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड समय से मतदाताओं तक पहुंचे. इसके लिए डाक विभाग एक अहम भूमिका निभा रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में पूरे राज्य में डाक विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी कई मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के उपरांत भी उनका वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है.
उन्होंने डाक विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी छुट्टियों में भी डाक विभाग को खुला रखकर वोटर आईडी के वितरण का कार्य पूरी तेजी के साथ किया जाए, जिससे मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं को उनका मतदाता पहचान पत्र प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता, जिनका नाम मतदाता सूची में है, पर अबतक वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया है, वे 1950 पर कॉल कर अपने बीएलओ या बीएलओ सुपरवाइजर से सम्पर्क कर इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है. संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी द्वारा डाक घर के साथ समन्वय करते हुए वोटर आईडी कार्ड के वितरण का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी इसके लिए अपने स्तर से पूरे राज्य के पोस्ट मास्टर को निर्देशित करें और आयोग द्वारा प्राप्त सभी वोटर आईडी कार्ड का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं. इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के सहायक निदेशक निरंजन कुमार, इंस्पेक्टर पोस्ट कुमकुम कुमारी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं डाक विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन है एनडीएः राजनाथ सिंह
Leave a Reply