रेलवे ओवरब्रिज सड़क की मरम्मत पांच दिनों में करना था पूरा, अब तक रोड पर पहले की ही तरह हैं गड्ढे

Jamshedpur : शहर में रेलवे ओवरब्रिज की जर्जर सड़क की मरम्मत पांच दिनों में भी नहीं हो सकी. जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने 29 अगस्त को कहा था कि ओवरब्रिज पर सड़क की मरम्मत का कार्य पांच दिन में पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन शुक्रवार तक पांच दिनों की तय समय पूरी होने पर भी सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी. इससे पहले भी 28 अगस्त को डीसी के आदेश के बाद देर रात सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था, परंतु लगातार भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर पुनः गड्ढे बन गए हैं.
Leave a Comment