Search

रेलवे ओवरब्रिज सड़क की मरम्मत पांच दिनों में करना था पूरा, अब तक रोड पर पहले की ही तरह हैं गड्ढे

Jamshedpur : शहर में रेलवे ओवरब्रिज की जर्जर सड़क की मरम्मत पांच दिनों में भी नहीं हो सकी. जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने 29 अगस्त को कहा था कि ओवरब्रिज पर सड़क की मरम्मत का कार्य पांच दिन में पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन शुक्रवार तक पांच दिनों की तय समय पूरी होने पर भी सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी. इससे पहले भी 28 अगस्त को डीसी के आदेश के बाद देर रात सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था, परंतु लगातार भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पर पुनः गड्ढे बन गए हैं.

आए दिन दुर्घटना और जाम के शिकार हो रहे शहरवासी 

अब तक जर्जर रोड की मरम्मत नहीं होने के कारण हजारों राहगीर प्रतिदिन जाम और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. जब यह बात मीडिया में उठी तो रेलवे ने रोड की मरम्मत से अपना पल्ला झाड़ लिया था. बढ़ते जनाक्रोश और राजनीतिक दबाव के कारण बाद में उपायुक्त सूरज कुमार ने रोड की मरम्मत की जिम्मेदारी जुगसलाई नगर परिषद को सौंप दी. परंतु जुगसलाई नगर परिषद भी तय समय पर कार्य पूरा नहीं कर सकी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp