जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था नहीं होने से नाराज हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी लगा चुके हैं फटकार
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रविरंजन ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जब ओमिक्रॉन हाहाकार मचाकर चला जाएगा, क्या तब आएगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन? इस पर राज्य सरकार की दलील थी कि मशीन की खरीद की प्रक्रिया चल रही है और इसमें 1 महीने का वक्त लग सकता है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/christmas-celebration-amidst-corona-guide-line-in-dhanbad/">धनबादमें कोरोना गाइड लाइन के बीच क्रिसमस की धूम
वैरिएंट जांच के लिए जिनका भेजा गया सैंपल, वे हो चुके है निगेटिव
जहां कई राज्यों में लगातार ओमिक्रॉन की पुष्टि हो रही है. इसके पुष्टि के बाद उसी गाइडलाइन के अनुकुल संक्रमितों का इलाज चल रहा है. बावजूद झारखंड स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. विभाग की ओर से आईएलएस लैब भुवनेश्वर से सैंपल की स्टेटस नहीं ली गई है. रिपोर्ट अब तक नहीं आने के पीछे यही कारण है. जिले में कोविड की वर्तमान रिपोर्ट और आंकड़ों को देखें तो ओमिक्रॉन के वैरिएंट के लिए जिन लोगों को सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं वे 15 दिन पहले ही स्वस्थ हो चुके हैं. मरीज ठीक हो गए और यहां वैरिएंट का पता ही नहीं चल सका है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि यदि भुवनेश्वर की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि होती है तो क्या विभाग कोविड निगेटिव हो चुके रोगी की दोबारा इलाज करेंगी...?कब कितने संक्रमित मिले- कितने ठीक हुए
दिनांक - संक्रमित मिले - स्वस्थ हुए 1 दिसंबर 3 4 2 दिसंबर 4 5 3 दिसंबर 7 7 4 दिसंबर 12 4 5 दिसंबर 8 1 6 दिसंबर 5 2 7 दिसंबर 7 1 8 दिसंबर 6 9 9 दिसंबर 2 1 10 दिसंबर 8 0 11 दिसंबर 11 4 12 दिसंबर 4 5 13 दिसंबर 4 6 14 दिसंबर 11 7 15 दिसंबर 8 8 16 दिसंबर - - - - 17 दिसंबर 11 07 18 दिसंबर 6 4 19 दिसंबर 3 3 20 दिसंबर 6 8 21 दिसंबर 9 7 22 दिसंबर 25 6 23 दिसंबर 12 5 24 दिसंबर 22 11 कुल - 194 115 इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-25-december-jharkhand-revealed-in-nia-investigation-health-ministry-will-send-special-team-up-black-moneys-magic-broken-electricity-shortage-in-jharkhand-many-videos-apar/">शामकी न्यूज डायरी।। 25 दिसंबर।। झारखंड : एनआईए की जांच में खुलासा ।। स्वास्थ्य मंत्रालय भेजेगा स्पेशल टीम।। यूपी : काले धन का तिलिस्म टूटा ।। झारखंड में बिजली की किल्लत ।।बिहार के अलावा कई वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment