बेरमो : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। बोकारो के बेरमो के नवाडीह प्रखंड के कई पंचायतों का परिणाम आ गया है। तीसरे चरण में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के लिए हुये चुनाव का परिणाम आ गया है।
नावाडीह प्रखंड क्षेत्र से ये बने मुखिया
■ मूंगोरंगामाटी पंचायत : मोहन कुमार महतो
■ पोखरिया पंचायत : बसंती देवी
■ पेंक पंचायत : सुखमती देवी
नावाडीह प्रखंड क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य पद पर इनको मिली जीत
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- मूंगोरंगामाटी : पानो देवी
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- पोखरिया : डेगलाल ढोरी
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- पेंक-03 : प्रीति कुमारी
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या- पेंक-4 : नवीन सोरेन