Search

रामनवमी को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक स्थगित

  • झारखंड DGP व सभी जिलों के DC-SP के साथ होनी थी समीक्षा बैठक
Ranchi :  झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी आज रामनवमी को लेकर समीक्षा बैठक करने वाली थी. लेकिन किसी कारणों ने इसे स्थगित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बैठक आज (शुक्रवार) दिन के 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जानी थी. जिसमें डीजीपी, सभी जिलों के डीसी व एसपी के साथ एडीजी अभियान, आईजी अभियान और सभी रेंज के डीआईजी शामिल होने वाले थे. इस बैठक का उद्देश्य रामनवमी के दौरान राज्य में किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या से निपटना था.

डीजीपी पहले कर चुके हैं समीक्षा बैठक

रामनवमी को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता बीते 26 मार्च को ही जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं. बैठक के दौरान डीजीपी ने सभी जिलों को आगामी त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये  कई निर्देश दिये थे. उन्होंने आसामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर निगरानी रखने, जुलूस के रास्तों का भौतिक सत्यापन करने, धार्मिक स्थलों और जुलूस की ड्रोन से निगरानी करने, और पूर्व में सांप्रदायिक घटनाओं वाले जिलों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा था. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी रखने और किसी भी अफवाह का तुरंत सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp